Header Ads Widget

GATE Exam क्या है: गेट एग्जाम पैटर्न, योगयता, सब्जेक्ट, एलिजिबिलिटी पूरी जानकारी

अगर आप का इंटरेस्ट साइंस में है जिसके चलते आपने साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री तो ले ली है लेकिन आगे भी आप इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं और किसी बेस्ट इंस्टीट्यूट से M.tec या Ph.D. की डिग्री लेना चाहते हैं ताकि आप अपने सब्जेक्ट के मास्टर बन सकें और इंजीनियरिंग और साइंस के फील्ड में अपना बहुत अच्छा करियर बना सके तो,

इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है GATE. और इस एग्जाम से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां आपको usefulgyan.com के इस Blog Post में मिलने वाली है इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़े।

गेट परीक्षा क्या है? - GATE Exam 

तो चलिए, शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि गेट क्या है ?

GATE exam (Graduate Aptitude Test in Engineering) एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो नेशनल लेवल पर होता है। इस टेस्ट के जरिये M.tec और Ph.D प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया जाता है। ये एग्जाम साल में एक बार होता है।

GATE Exam kya hota hai
GATE Exam kya hota hai

हर साल इस एग्जाम में लगभग 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं जिनमें से केवल 15 से 17% स्टूडेंट्स ही इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाते हैं।

GATE परीक्षा संयुक्त रूप से IIT और IISC द्वारा आयोजित की जाती है। गेट परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, IIT खड़गपुर द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की संभावना है।

परीक्षा में कुल 27 विषय होते हैं, जिनमें से छात्र अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि के अनुकूल किसी एक विषय को चुन सकते हैं। परीक्षा 3 घंटे की अवधि की एक ऑनलाइन परीक्षा होती है। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, एक अंक प्रदान किया जाता है जो 3 साल तक के लिए वैध होता है।

  • क्या ये एग्जाम सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ही होता है?

पहले ये एग्जाम सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स के लिए हुआ करता था लेकिन पिछले कुछ सालों से इस एग्जाम में Bangladesh, Nepal, Sri Lanka, Ethiopia और United Arab Emirates जैसी कन्ट्रीज के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है।

  • इस एग्जाम को कंडक्ट कौन करता है ?

नेशनल को-आर्डिनेशन बोर्ड GATE के बिहाफ पर, इस एग्जाम को कंडक्ट करने की ड्यूटी इन इंस्टिट्यूट की होती है -

IISc (Indian Institute of Science), IIT Roorkee, Delhi, Guwahati, Kanpur, Kharagpur, Madras, Bombay

गेट एग्जाम के फायदे (Benefits of Gate Exam)

GATE एग्जाम से बेनिफिट-  अगर आप गेट एग्जाम क्लियर कर लेंगे तो ये आपके लिए बहुत बेनेफिशियल साबित होगा क्योंकि इसके बाद आप

Benefits of Gate Exam
Benefits of Gate Exam

1. GATE score के द्वारा स्टूडेंट हमारे देश के बहुत सारे Prestige college में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए दाखिला मिलता है इस परीक्षा के जरिए आपको हमारे देश के सारे आईआईटी में दाखिला मिलता है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में admission होता है।

2. GATE exam के द्वारा आपको master of engineering, master of technology, doctor of philosophy इन कोर्स में आपको एडमिशन मिलता है।

3. GATE exam में अच्छे GATE score करने से आपको डायरेक्ट हमारे देश की prestigious PSU (Public Sector Unit) से interview का कॉल आता है यानी कि आपको इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही पीएसयू में नौकरी मिलती है।

4. इन कंपनियों में काम करना बहुत ही सम्मान वाली बात होती है इनमें आपको शुरुआत में ही 15 लाख तक का पैकेज मिलता है और अन्य बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।

5. GATE score के द्वारा आपको बहुत सारे विदेश के यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है जैसे कि Aachen university (Germany), technical university of munich (germany), nanyang technical university Singapore, National University of Singapore.

यह सारे विश्व के बहुत ही प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी गेट की परीक्षा के द्वारा इन यूनिवर्सिटी में भी अच्छे स्कॉलरशिप के साथ दाखिला पा सकते हैं।

Gate exam के द्वारा आपको IIMS fellowship program लिए दाखिला मिलता है। साथी आपको हर महीने 35000 से ₹40000 तक का स्टाइपेंड मिलता है।

Gate exam के द्वारा आपको NITIE MUMBAI जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है यह कॉलेज हमारे देश के सबसे अच्छे industrial engineering manufacturing management प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉलेज में से एक है।

गेट एग्जाम का पैटर्न क्या है ?

गेट ऑनलाइन टेस्ट होता है जिसमें 3 सेक्शन से सवाल आते हैं यानी जनरल एप्टीट्यूड, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और स्पेसिफिक सब्जेक्ट से रिलेटेड questions . ये एग्जाम 100 मार्क्स का होता है जिसमें सभी सेक्शंस से टोटल 65 Questions पूछे जाते हैं।

इस एग्जाम में इंजीनियरिंग मैथमैटिक्स Questions 13-15 मार्क्स के होते हैं, जनरल एप्टीट्यूड Questions 15 मार्क्स के होते हैं और कोर Questions 70-72 मार्क्स के होते हैं। ये Questions मल्टीपल चॉइस और न्यूमेरिकल टाइप होते हैं। इस एग्जाम की Duration 3 Hours होती है। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

गेट एग्जाम की योगयता (Gate Eligibility)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया - गेट एग्जाम देने के लिए इनमें से कोई एक कंडीशन फुलफिल करना जरुरी है -

  • आप 10+2 के बाद इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर प्रोग्राम के बैचलर डिग्री के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स हों
  • आप साइंस, मैथेमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स या कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स की किसी भी ब्रांच से मास्टर डिग्री लेने वाले फाइनल ईयर स्टूडेंट्स हों

ऐज लिमिट -

गेट एग्जाम से जुड़ी एक बहुत ही खास बात ये है कि इस एग्जाम में appear होने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं रखी गयी है। इस परीक्षा को देने के लिए कोई age limit तय नहीं की गई है। ग्रेजुएशन के बाद आप किसी भी उम्र तक इस परीक्षा को कई बार दे सकते हैं।

गेट एग्जाम के लिए कुछ पॉपुलर स्ट्रीम्स ये हैं -

  •  Mechanical Engineering
  •  Electrical Engineering
  • Electronics and Communications
  •  Civil Engineering
  •  Computer Science and IT
  •  Instrumentation Engineering

गेट एग्जाम के प्रोसिजर को इन स्टेप्स में भी समझा जा सकता है -

  • ऑनलाइन आवेदन
  • स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड
  • आवेदन शुल्क जमा
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • एंट्रेंस एग्जाम
  • आंसर की
  • रिजल्ट
  • कटऑफ
  • काउंसलिंग
  • एडमिशन

गेट परीक्षा 2023 -24 नवीनतम अपडेट

New Updates in Gate exam 2023-24
New Updates in Gate exam 2023-24

यहां गेट परीक्षा 2023-24 के लिए नवीनतम अपडेट दिए गए हैं-

  • वर्ष 2023 के लिए GATE परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।
  • सिलेबस में दो नए विषय जोड़े गए हैं- नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग।
  • कई छात्र अपने होमटाउन से GATE परीक्षा देना चाहते हैं, इसलिए NCB-GATE ने अधिक संख्या में GATE केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि 2021 में छात्रों को दिए जाने वाले लाभ 2023 तक भी जारी रहेंगे।
  • GATE मॉक पेपर CS, EE, EC, IN, आदि के लिए उपलब्ध हैं।
  • सभी 25 परीक्षाओं के लिए GATE के सिलेबस को संशोधित किया गया है।

GATE EXAM कब और कहाँ होता है?

ये एग्जाम अक्सर फरवरी या मार्च के महीने में होता है। ईयर 2020 में ये एग्जाम दिल्ली IIT द्वारा आयोजित किया जाएगा। और अब ये जान लेना बेहतर होगा कि गेट एग्जाम को क्रैक करने के लिए तैयारी कैसे की जाये ?

किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए अगर सही स्ट्रैटेजी बनायी जाये तो टफ से टफ एग्जाम को आसानी से क्लियर किया जा सकता है इसलिए गेट एग्जाम प्रिपरेशन के टाइम आप इन इम्पोर्टेन्ट बातों पर जरूर गौर करें -

गेट सिलेबस को अच्छे से समझ लें -

किसी भी एग्जाम के लिए स्ट्रैटेजी बनाने के लिए सबसे पहला स्टेप होता है उस एग्जाम के सिलेबस को समझना। इसके लिए आप गेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही सिलेबस चेक करें।

एग्जाम पैटर्न को समझे - कई बार हम एग्जाम पैटर्न को समझे बिना ही एग्जाम फाइट करने पहुँच जाते हैं और बहुत ही छोटी छोटी मिस्टेक्स की वजह से बिग opportunity से हाथ धो बैठते हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि आप एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझ लें।

इस 3 घंटे यानी 180 मिनट के एग्जाम में जो 65 सवाल आते हैं, उनमें से कुछ सवाल 1 मार्क के होते हैं और कुछ 2 मार्क्स के। ऐसे में आप कोशिश करें कि पहले 2 मार्क्स वाले Questions को एटेम्पट करें ताकि आपका स्कोर बेटर हो सके।

बुक्स का चुनाव सही तरीके से करें - एग्जाम कोई भी हो, मार्केट में हर एग्जाम से रिलेटेड गाइड मिल ही जाती है और यहीं आपसे ग़लती हो जाती है क्योंकि अगर आप सही बुक नहीं चुनते हैं तो आपकी तैयारी स्ट्रॉन्ग हो ही नहीं पाती है

इसलिए ऑथेंटिक राइटर्स की बुक्स ही चुनें और किसी एक बुक पर डिपेंडेंट रहने की बजाए, ऐसी बुक्स की मदद लें जो हर टॉपिक को अच्छे से एक्सप्लेन कर रही हो।

ओल्ड क्वेश्चन पेपर्स को छोड़े नहीं - कई बार आने वाले एग्जाम की तैयारी के लिए हम केवल बुक्स पर डिपेंड हो जाते हैं जबकि लास्ट इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स.. एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन फ्रेमिंग को समझाने में बहुत हेल्पफुल होते हैं इसलिए आपको गेट एग्जाम के पुराने पेपर्स को भी वैसे ही सॉल्व करके देखना चाहिए

जैसे आप एग्जाम हॉल में बैठकर गेट एग्जाम को सोल्व करने का प्लान बनाते हैं यानी फिक्स टाइम में पेपर सॉल्व करने की कोशिश। ऐसा करके आप आने वाले एग्जाम के लिए मेंटली prepareभी होते जाएंगे और questionsको एटेम्पट करने की स्किल भी बढ़ती जाएगी।

अच्छा स्कोर पाने के लिए क्या करें - भले ही आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो और ये एग्जाम क्लियर करना आपका गोल हो लेकिन अगर आप एग्जाम में सही से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो आपकी मेहनत और डिजायर दोनों अधूरी रह सकती है

इसलिए एग्जाम एटेम्पट करते समय नेगेटिव मार्किंग वाले पेपर को सावधानी से सोल्व करें और ज्यादा मार्क्स वाले questionsको पहले सॉल्व करने की कोशिश करें ताकि ना तो आप नेगटिव मार्क्स के चक्कर में फंसे और ना ही कम मार्क्स स्कोर करने की वजह से पिछड़ जाये।

GATE 2023-24 सिलेबस

GATE exam in Hindi का सिलेबस उन प्रोफेशनल्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है जिनके पास अपने संबंधित क्षेत्रों में गहन ज्ञान और अनुभव है। प्रत्येक विषय के लिए एक अलग सिलेबस निर्धारित किया गया है और आवेदकों को तदनुसार तैयारी करने की सलाह दी जाती है। GATE के उम्मीदवारों के 10 पसंदीदा विषय विकल्पों के महत्वपूर्ण विषय नीचे दिए गए हैं:

सिविल इंजीनियरिंग

  • कंटीन्यूटी एंड डिफरेंटिएबिलिटी
  • आइगेनवैल्यूज़ एवं आइगेनवेक्टर्स
  • इवेल्यूएशन ऑफ डेफिनाइट एंड इंडेफिनाइट इंटरग्रल्स
  • स्टोक्स, गौस एंड ग्रीन्स थियोरम्स
  • डिस्क्रेट रैंडम वेरिएबल्स

बायोटेक्नोलॉजी

  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
  • सॉल्यूशन ऑफ लीनियर एंड नॉन – लीनियर एल्जेब्रेक इक्वेशन
  • माइक्रोबियल क्लासिफिकेशन एंड डायवर्सिटी
  • सेल सिगनलिंग एंड सिग्नल ट्रांसडक्शन
  • मेंडेलियन इन्हेरिटेंस

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग

  • मीन वैल्यू थियोरम
  • एनालिटिक फंक्शंस
  • किरचॉफ का नियम
  • फ्रीक्वेंसी एंड इंपल्स रिस्पॉन्स
  • कैरेक्टरिस्टिक्स एंड एप्लीकेशन ऑफ डायोड

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

  • फ्री बॉडी डायग्राम्स एंड इक्विलिब्रियम
  • इलास्टिक कांस्टेंट
  • स्ट्रेन गैग्स एंड रोसेट्स
  • शेयर फोर्स एंड बेंडिंग मोमेंट डायग्राम्स
  • थर्मोडायनेमिक एंड फ्लूइड डायनेमिक्स

मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग

  • प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस फॉर द एक्सट्रैक्शन ऑफ नॉन – फेरस मेटल्स
  • लेडल मेटालर्जिकल ऑपरेशन
  • सर्फेस ट्रीटमेंट डिस्लोकेशन इंटरेक्शन एंड रिएक्शन
  • ग्रिफिथ थ्योरी

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर सांइस

  • रोलर एंड अप्रोन ड्राफ्टिंग प्रिंसिपल्स
  • कंबाइनिंग एफिशिएंसी
  • यार्न क्लीयर्स एंड टेंशनर्स
  • प्राइमरी एंड सेकेंडरी मोशंस ऑफ द लूम
  • प्रिंसिपल्स ऑफ वाइंडिंग प्रोसेसेज एंड मशीन्स

फूड टेक्नोलॉजी

  • क्लोरोफिल
  • मॉर्फोलोजी ऑफ बैक्टीरिया
  • माइक्रोबियल ग्रोथ
  • हाई- प्रेशर होमोजेनाइजेशन
  • मास ट्रांसफर ऑपरेशन

बायोकेमेस्ट्री

  • जनरेशन एंड यूटिलाइजेशन
  • कैरक्टराइजेशन ऑफ बायोमॉलिक्यूल्स बाई इलेक्ट्रोफोरेसिस
  • सेल स्ट्रक्चर एंड आर्गेनेल्स
  • डीएनए रिप्लिकेशन
  • ट्रांसपोर्ट ऑफ मिनरल्स एंड सॉल्यूट्स

जूलॉजी

  • कॉम्परेटिव साइकोलॉजी
  • सिस्टेमेटिक्स एंड क्लासिफिकेशन ऑफ एनिमल्स
  • एंब्रियोनिक डेवलपमेंट
  • एनिमल बिहेवियर
  • सेल्यूलर डिफरेंटिएशन

स्टैटिस्टिक

  • डायरेक्शनल डेरिवेटिव्स
  • सिंपल एंड लीनियर रिग्रेशन
  • आर्किमेडियन प्रॉपर्टी
  • फिनाइट-डाइमेंशनल वेक्टर्स
  • प्रोबैलिटी इनेक्वालिटीज

नोट: ऊपर दिया गया सिलेबस केवल सांकेतिक उद्देश्य के लिए है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरे सिलेबस की जांच करें।

गेट परीक्षा 2023 - 24 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


यहां बताया गया है कि आप GATE exam in Hindi परीक्षा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • GOAPS वेबसाइट में लॉग इन करें।
  • सभी आवश्यक विवरण जोड़कर GATE परीक्षा के लिए आवेदन करें।
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट, डिग्री सर्टिफिकेट जैसे सभी दस्तावेज
  • उचित और निर्धारित आकार में अपलोड करें।
  • अपने फॉर्म को अच्छी तरह से जांचें और जमा करें, फिर निर्धारित तरीकों से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण: आपका GATE आवेदन अंतिम भुगतान के बाद ही जमा किया जाएगा जो डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Gate Exam Important Date

  • गेट एग्जाम के लिए apply करना अगस्त महीने आखिरी सप्ताह से ही शुरू होता ही है।
  • गेट एग्जाम के अप्लाई करने के last date सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में होती है।
  • यह तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ भी सकती है।
  • गेट एग्जाम apply किए गए फॉर्म में सुधार करने के लिए आपको अक्टूबर के दूसरे week से शुरू होता है।
  • अपना एग्जाम सेंटर अगर आप बदलना चाहते हैं तो आप इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह तक बदल सकते हैं।
  • Gate exam का admit card जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाता है।
  • Gate exam को फरवरी के पहले सप्ताह में ही आयोजित कराया जाता है और यह परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में होती है।
  • Gate exam की answer key फरवरी महीने में जारी की जाती है और इसके जरिए आप अपने पेपर को evaluate कर सकते हैं।
  • गेट एग्जाम का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी होता है।

दोस्तों, अगर आप वाकई गेट का एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी में ज़रा भी चूक ना करें। हर स्टेप को सही तरह से फॉलो करें, फिर चाहे वो एडमिशन फॉर्म सब्मिट करना हो, सब्जेक्ट चूज करना हो या फिर एग्जाम में परफॉर्म करना ही क्यूँ ना हो क्योंकि हर एक स्टेप मिलकर आपकी सक्सेस का रास्ता खोलेगा और आप अपने ब्राइट फ्यूचर की ओर तेजी से बढ़ पाएंगे।

usefulgyan.com को उम्मीद है कि गेट एग्जाम से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगी। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।