Header Ads Widget

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स | Nursing Course details hindi

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स :- नर्स ऐसे प्रोफेशनल्स होते हैं जिन्हें बीमार और घायल लोगों की केयर करने के लिए ट्रेंड किया जाता है। अगर आपको लोगों की मदद करना अच्छा लगता है और घायल-जख़्मी लोगों की सेवा करके ख़ुशी मिलती है तो आपके लिए नर्सिंग एक बहुत अच्छा और सैटिस्फायिंग करियर ऑप्शन बन सकता है।

Nursing Course करने के लिए आपके पास कई कोर्स ऑप्शंस होते हैं जैसे - ANM नर्सिंग कोर्स, GNM नर्सिंग कोर्स, B.Sc नर्सिंग, M.Sc. नर्सिंग, आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं और नर्स बन सकते हैं और आज इस BLOG में आपको बताते हैं कि नर्सिंग कोर्स क्या हैं और आप इन्हें किस तरह पूरा कर सकते हैं और इसके आगे अपने करियर को कैसे बढ़ा सकते हैं।

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स

नर्सिंग कोर्स डिटेल्स में हम आपको ANM नर्सिंग कोर्स, GNM नर्सिंग कोर्स, B.Sc नर्सिंग, M.Sc. नर्सिंग के बारे में जानकरी देंगें। इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद आप इन सभी नर्सिंग कोर्स के बारे में अच्छे से जान जाएंगें तो चलिए, शुरू करते हैं और नर्सिंग से जुड़े सभी खास कोर्सेज के बारे में जरुरी जानकारियां लेते हैं -

1. ANM नर्सिंग कोर्स (Auxiliary Nurse Midwifery)

ANM नर्सिंग कोर्स 1 से2 साल का कोर्स होताहै जिसकी ड्यूरेशन इंस्टीट्यूट्स पर डिपेंड करती है। इसे करने के लिए आपका 10+2क्लासक्लियर करना जरुरी है आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट का क्वालीफाईंग एग्जाम में 40 – 50% मार्क्स गेन करना जरुरी है। कई इंस्टीट्यूट्स में केवल फीमेल स्टूडेंट्स ही इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इस कोर्स के लिए कैंडिडेट के एज कम से कम 17साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए।

2. GNM नर्सिंग कोर्स - (Diploma in General Nursing and Midwifery)

ये एक डिप्लोमा कोर्स है जो साढ़े तीन साल का होता है जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग शामिल होती है। ये कोर्स करने के लिए आपका 10+2 क्लास साइंस (PCB) से क्लियर करना जरुरी है और इसमें कम से कम 45% मार्क्स होने जरुरी हैं।

आपकी एज कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होने की कंडीशन में ही आप ये कोर्स कर सकते हैं। अलग - अलग इंस्टीट्यूट्स में GNM कोर्स में एडमिशन के प्रोसेस में थोड़ा डिफरेंस हो सकता है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स -  B.Sc Nursing Course

अब बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं – बीएससी नर्सिंग एक 4 साल का प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपका 10+2 क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कम्प्लीट किया जाना जरुरी है।

B.Sc Nursing Course hindi
B.Sc Nursing Course hindi

इस कोर्स में एडमिशन के लिए बहुत से एंट्रेंस एग्जाम्स होते हैं जैसे JIPMER, Integral University Entrance Test, IGNOU OPENNET, Aliah University Admission Test और NUPMET. और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बीएससी नर्सिंग कोर्स में आपको दो ऑप्शंस मिलते हैं - बीएससी बेसिक और बीएससी पोस्ट बेसिक। इन दोनों ऑप्शंस का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग - अलग होता है जो कुछ इस तरह होता है -

बीएससी बेसिक कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट के तौर पर आपका 10+2 एग्जाम फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से क्लियर होना चाहिए। इसके साथ - साथ आपका मेडिकली फिट होना भी जरुरी है।

बीएससी पोस्ट बेसिक कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 10+2 एग्जाम फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से क्लियर करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट को GNM (General Nursing Midwifery) में सर्टिफिकेट लेना होगा और खुद का नाम RNRM (Registered Nurse Registered Midwife) में रजिस्टर भी करवाना होगा।

इसके साथ - साथ कैंडिडेट को इंडियन नर्सिंग काउन्सिल से ट्रेनिंग का प्रूफ भी सब्मिट करना जरुरी होता है जो इनमें से कोई हो सकता है -

  • Leprosy Nursing
  • Cancer Nursing
  • TB Nursing
  • Neurological and Neurosurgical Nursing
  • OT (Operation Theatre) Techniques
  • Ophthalmic Nursing
  • Community Health Nursing

नर्सिंग कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कंडीशंस जानने के बाद, ये जानना भी जरुरी है कि एक नर्स के रुप में आपमें कौन - कौनसी स्किल्स होनी चाहिए -

नर्स का प्रोफेशन एक नोबल प्रोफेशन है जिसमें आपको हर दिन अलग - अलग तरह के पेशेंट्स के साथ डील करना होता है, ऐसे में सबसे पहले आप में पेशेंस होना बहुत जरुरी है क्योंकि इस प्रोफेशन की सबसे पहली जरुरत पेशेंस ही है।

इसके साथ नर्स के तौर पर आपको पेशेंट की केयर करने से जुड़ी मेडिकल नॉलेज होनी चाहिए और पेशेंट्स के रिकॉर्ड मेंटेन करने जैसे वर्क करने के अलावा आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स भी इतनी बेहतर होनी चाहिए कि आप पेशेंट की तकलीफ कम कर सकें और उसे यकीन दिला सकें कि वो बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा।

बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान केवल मेडिकल टर्म्स एंड ट्रीटमेंट ही नहीं सिखाया जाता है बल्कि पेशेंट की कम्पलीट केयर को ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं जो एक मरीज को पूरी तरह ठीक करने के लिए जरुरी होते हैं

यानी इस कोर्स में Anatomy, Physiology, Biochemistry, Pathology and Genetics, Microbiology, Pharmacology, Medical-Surgical Nursingऔर Operation Theatre Technique जैसे सब्जेक्ट्स की स्टडी के साथ साथ Psychology, Nutrition, Sociology, Communication and Educational Technology, Psychiatric Nursing जैसे सब्जेक्ट्स भी पढ़ाये जाते हैं।

आइये, अब बीएससी नर्सिंग कोर्स करवाने वाले इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम जानते हैं -

  • Sri Ramchandra University, Chennai
  • SRM University Kattankulathur, Chennai
  • Christian Medical College, Vellore
  • KLE University, Belgaum
  • Annamalai University, Chidambaram
  • Symbiosis International University, Pune
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Sharda University, Greater Noida
  • Government Medical College, Nagpur

चलिए अब आपको बीएससी नर्सिंग से जुड़े करियर ऑप्शंस के बारे में बताते हैं -

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपके पास बहुत से करियर ऑप्शन खुल जायेंगे और आप हॉस्पिटल्स और नर्सिंग होम्स के अलावा डिफेंस सर्विसेज, इंडस्ट्रियल हाउसेज, रेलवेज और फैक्ट्रीज जैसी मेजर इंडस्ट्रीज में अप्लाई कर सकते हैं और इनमें से कोई भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं -

  • Nurse
  • Nursing Assistant
  • Junior Psychiatric Nurse
  • Ward Nurse & Infection Control Nurse
  • Home Care Nurses
  • Nursing Assist. Supervisor
  • Nursing Educator
  • Nurse Manager
  • Care Provider
  • Researcher
  • Counsellor

बीएससी नर्सिंग से जुड़ी टॉप रिक्रूटर कम्पनीज के नाम जानना भी जरुरी है -

  • Apollo Hospitals Enterprises
  • Fortis Healthcare
  • Columbia Asia Hospital
  • MedantaMedicity
  • Max Hospital
  • Manipal Hospital
  • Global Hospitals

बीएससी नर्सिंग करने के बाद जब आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो आपके कॉलेज / इंस्टिट्यूट के रिकॉर्ड और आपके वर्क एक्सपीरियंस के बेस पर आपको सैलरी मिलेगी जो कुछ हद तक उस आर्गेनाइजेशन पर भी निर्भर करेगी जहाँ आप अप्लाई करेंगे।

अंदाज़े के तौर पर ये कहा जा सकता है कि एक बीएससी नर्सिंग कैंडिडेट फ्रेशर के तौर पर लगभग 3 लाख पर एनम सैलरी पा सकता है जो हर कैंडिडेट की स्किल्स और एक्सपीरियंस के अकॉर्डिंग चेंज होती रहेगी।

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद अगर आप जॉब करना चाहे तो इससे रिलेटेड करियर ऑप्शंस और सैलरी के बारे में तो आपने जान लिया है लेकिन अगर आप बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब करने की बजाए आगे स्टडी जारी रखना चाहे तो आपके लिए कई ऑप्शंस हैं जैसे -

  • Master of Science (M.Sc.) Nursing
  • Master of Science (M.Sc.) Biotechnology
  • Master of Science (M.Sc.) Neuroscience
  • Master of Science (M.Sc.) Renal Sciences and Dialysis Technology
  • Master of Science (M.Sc.) Medical Microbiology and Medical Biochemistry
  • Master of Science (M.Sc.) Medical Sociology
  • Post Graduate Program in Public Health Management (PGPPHM)
  • MBA in Pharmaceutical Management

आप चाहे तो मास्टर्स डिग्री लेने के बाद नर्सिंग में एम.फिल या पीएचडी भी कर सकते हैं।और हायर एजुकेशन के बाद आपको मिलने वाले करियर ऑप्शंस और सैलरी पैकेजेस भी बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब करने की तुलना में काफी बेहतर होंगे,

ये तो आप जानते ही हैं इसलिए अपने लिए सही कोर्स और सही करियर ऑप्शन चुनिए ताकि आप बिना किसी परेशानी के आसानी से मनचाहा मुकाम पा सकें।

Usefulgyan.com को उम्मीद है कि बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहेगी और आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।